ब्रेकिंग:

काजल राघवानी का ‘पेन्हीं ना बलम जी पियरिया’ “छठ पूजा का गाना ” Video गीत धमाल मचा रहा

लखनऊ : काजल राघवानी  को खेसारी लाल यादव के साथ भोजपुरी सिनेमा में धमाकेदार डांस नंबर और फिल्मों में तो अब तक आपने देखा होगा. लेकिन भोजपुरी  फिल्मों की शानदार एक्ट्रेस काजल राघवानी ने छठ पूजा के मौके पर छठ मैया  के लिए एक गीत को अपने सुरों से सजाया है. वैसे भी छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी छठ पूजा सॉन्ग्स (Bhojpuri Chhath Puja Song) की धूम रहती है. काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का ये सॉन्ग खूब सुना जा रहा है.

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) ने अपनी बहुत ही सुरीली आवाज में ‘पेन्हीं ना बलम जी पियरिया (Penhi Na Balam Ji Piyariya)’ छठ गीत (Chhath Songs) गाया है और ये छठ गीत 3 नवंबर को रिलीज हुआ था. इसे यूट्यूब (YouTube) पर अभी तक लगभग साढ़े चार लाख बार देखा जा चुका है. काजल राघवानी के इस सुरीले छठ गीत का म्यूजिक दीपक ठाकुर और शिशिर पांडेय ने दिया है. इस सॉन्ग को पिंक म्यूजिक भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

काजल राघवानी (Kajal Raghwani) से पहले खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) ने छठ गीत (Chhath Song) रिलीज किया था, जो जबरदस्त ढंग से वायरल हुआ था. खेसारी लाल यादव त्योहारों पर अकसर अपने गीत लेकर आते हैं. छठ पूजा (Chhath Puja) पर गाया हुआ ‘आवह तानी रेल धके’ (Awatani Rail Dhake) सॉन्ग फैन्स को काफी पसंद आ रहा है. इसे जी म्यूजिक भोजपुरी ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर अपलोड किया है.

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com