ब्रेकिंग:

काकोरी कांड: शहीदों को सीएम योगी ने किया नमन, कहा- वीरों का रहा अहम योगदान

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी के काकोरी शहीद स्मारक पार्क में सीएम योगी ने काकोरी ट्रेन एक्शन के वीरों को नमन किया। साथ ही काकोरी शहीद स्मारक स्थल पर काकोरी कांड में शहीद हुए लोगों के परिजनों को भी योगी ने सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारे वीरों ने सन् 1925 में काकोरी में ब्रिटिश खजाना लूट कर ब्रिटिश सरकार को चुनौती दी थी।

लखनऊ में काकोरी घटना के नायकों में राजेंद्र नाथ लाहिरी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह वाह अशफाक उल्ला खान को फांसी की सजा सुनाई गई। जिनमें राजेंद्र नाथ लाहिरी को 17 दिसंबर को ही फांसी दी गई थी। वर्ष, 1925 में काकोरी में काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े हुए नायकों ने ब्रिटिश खजाने पर कब्जा जमाकर एक चुनौती ब्रिटिश हुकूमत को दी थी। देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान और ठाकुर रोशन सिंह के बलिदान दिवस पर मैं उनको कोटि-कोटि नमन करता हूं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि गोरखपुर के चौरी-चौरा में एक ऐतिहासिक घटना हुई थी। वहां के किसानों, मजदूरों, महिलाओं और नौजवानों ने तब की ब्रिटिश हुकूमत को चुनौती दी थी। देश की आजादी के लिए अलग-अलग समय वह अलग-अलग स्थानों पर भारत के महापुरुषों और क्रांतिकारियों ने निरंतर प्रयास किए हैं। सन् 1857 मैं आजादी के लिए एक सामूहिक प्रयास हुआ था। गोरखपुर की जेल पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी से उनकी अंतिम इच्छा पूछी गई तो उन्होंने बड़ी बेबाकी से या जवाब दिया था।

हे ईश! भारतवर्ष में, शत बार बार मेरा जन्म हो, कारण सदा ही मृत्यु का, देशोपकारक कर्म हो। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि यह वर्ष चौरी-चौरा की घटना के शताब्दी वर्ष के साथ देश की आजादी का अमृत महोत्सव भी है। हम सभी जानते हैं कि काकोरी ट्रेन एक्शन 9 अगस्त 1925 को इसी स्थल पर हुआ था। उस समय ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ इस काकोरी ट्रेन एक्शन ने देश में क्रांति की लो श्री गाने में बड़ी भूमिका का निर्वाहन किया था। देश की आजादी के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले काकोरी ट्रेन एक्शन से जुड़े क्रांतिकारियों वह भारत माता के उन सभी अमर बलिदानों को आज मैं काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित इस समारोह के माध्यम से विनम्र श्रद्धांजलि देता हूं।

Loading...

Check Also

“राष्ट्रीय एकता दिवस” पर अधिकारी क्लब से आकाश गंगा तक एकता दौड़ आयोजित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणसी : पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर मंगलवार 29 अक्टूबर,2023 …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com