कांस फेस्टिवल के पांचवे दिन भी बॉलीवुड हसीनाओं का बोलबाला रहा। जहां प्रियंका चोपड़ा पति निक के साथ रेड कार्पेट पर जलवे बिखेरती दिखी, वहीं हिना खान ने अपने दूसरे रेड कार्पेट लुक से फैंस को खूब इम्प्रैस किया। टीवी एक्ट्रेस हिना के अलावा डायना पेंटी व हूमा कुरैशी भी इस फेस्टिवल में नजर आईं। बात अगर हूमा कुरैशी की करें तो उन्होंने भी अपने फर्स्ट कांस लुक से खूब लाइमलाइट लूटी। हूमा ने ब्लैक टूले फैब्रिक फ्रिल स्लीव्स ऑफ शोल्डर गाउन पहना जो MAË PARIS द्वारा डिजाइन किया गया था।इसके साथ उन्होंने खूबसूरत ईयररिंग्स कैरी किए और लाइट पिंक लिप शेड व फ्रंट बेबी कट हेयरस्टाइल से अपने लुक को कंप्लीट किया। इससे पहले पार्टी में हूमा ने वाइन रेड कलर ट्रेन अटेच स्कर्ट के साथ मैचिंग ब्लैजर स्टाइल टॉप कैरी किया। हाल ही में हूमा का चोपार्ड पार्टी लुक वायरल हो रहा हैं जिसमें उन्होंने फ्लोरल प्रिंटेड ब्लैक हॉल्टर नेक ब्लाउज पहना और सॉफ्ट कर्ल हेयर के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया। रेड कार्पेट पर हूमा का प्रिटी तो इस लुक में वो काफी बोल्ड नजर आईं। आपको बता दें कि इससे पहले भी हूमा का ब्लैक शिमरी ड्रैस लुक वायरल हुआ था जिसके साथ उन्होंने यैलो पंप हील कैरी की थी। यहां हूमा ने व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना और खूबसूरत पोज दिए ।
कांस फेस्टिवल में ब्लैक गाउन में नजर आई हुमा कुरैशी, बोल्ड अंदाज ने जीता फैंस का दिल
Loading...