अशाेक यादव, लखनऊ। कांशीराम की पुण्यतिथि के अवसर पर उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने चुनावी शंखनाद किया। उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की कार्यकर्ता चुनावी साल में किए गए सारे सर्वे फेक हैं। साथ ही लोगों से पार्टी को पूर्ण बहुमत देने की अपील की।
मायावती ने यह भी बताया कि जनता ने हमें 2007 में बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर दिया था। हमारी पार्टी ने हमेशा लॉ एंड आर्डर के साथ काम किया हैं और करती रहेगी। इसलिए हम लोगो से अपील करते हैं की अपना कीमती वोट भाजपा को देकर बर्बाद न करे।
मायावती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमनें जो योजनाएं लागू कि जिससे पुरे समाज को फायदा हुआ हैं। जबकी बीजेपी, सपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी सिर्फ वोट के लिए जनता से झूठे वादे कर रही हैं।