ब्रेकिंग:

कांधार मजिस्द में धमाका : जुमे की नमाज पढ़ रहे करीब 32 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल

काबुल। अफगानिस्तान के कंधार में एक मस्जिद में शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ने के वक्त हुये धमाके में कई लोगों के मारे जाने की खबर है। स्पूतनिक ने स्थानीय अस्पतालों के सूत्रों का हवाला देते हुये रिपोर्ट दी है कि धमाके में कम से कम 25 लोगों की मारे जाने की आशंका है।

इस घटना के बाद एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें धमाके के बाद कई लोगों के कपड़े बरामद हुये हैं। घायलों की संख्या अभी 30 बतायी जा रही है, हालांकि विस्तृत खबर सामने आने के बाद ही मृतकों और घायलों के सही आंकड़े स्पष्ट हो सकेंगे।

इससे एक हफ्ते पहले इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध स्थानीय संगठन ने उत्तरी प्रांत की एक शिया मस्जिद में बम विस्फोट किया था, जिसमें 46 लोगों की मौत हुई थी। यह कट्टरपंथी समूह तालिबान के शासन का विरोधी है और शिया समुदाय को मूर्तद (धर्मत्यागी) मानता है, जिन्हें मार दिया जाना चाहिए।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com