अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के अदालत में हाजिर न होने पर उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल ने अजय कुमार लल्लू के गैर जमानती वारंट जारी किए हैं।
वहीं पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व पूर्व एमएलसी विवेक बंसल ने गुरुवार को अदालत में आत्मसमर्पण किया। विशेष न्यायाधीश ने दोनों की अंतरिम जमानत 13 जनवरी तक बढ़ाते हुए थाना फतेहपुरसीकरी से केस डायरी मय आख्या तलब करने के आदेश दिए। दोनों नेता करीब ढाई घंटे न्यायिक अभिरक्षा में रहे।
बता दें कि 19 मई को राजस्थान बॉर्डर पर मजदूरों को भेजने को बसों को लेकर कई घंटे तक सियासी ड्रामा चला था। पुलिस कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, पूर्व एमएलसी विवेक बंसल को हिरासत में लेकर पुलिस लाइन लाई थी।
थाना फतेहपुरसीकरी में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष समेत तीन के खिलाफ महामारी ऐक्ट, लॉकडाउन के उल्लंघन समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज हुआ था। 20 मई को अदालत ने तीनों नेताओं को 16 जुलाई तक अंतरिम जमानत पर रिहा करने के आदेश दिए थे। पांच जनवरी को अदालत ने तीनों नेताओं को सात जनवरी को हाजिर होने के आदेश दिए थे।
गुरुवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू अदालत में हाजिर नहीं हुए। उनकी ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा व रामदत्त दिवाकर ने प्रदेश अध्यक्ष का स्वास्थ्य खराब होने का हवाला देते हुए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। साथ ही अधिवक्ताओं ने पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व पूर्व एमएलसी विवेक बंसल का आत्मसमर्पण कराया और जमानत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर कहा कि अभी तक अंतरिम जमानत पर हैं। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है।
वहीं एडीजीसी ताराचंद यादव ने तर्क दिए कि केस डायरी मय आख्या थाना फतेहपुरसीकरी से मंगाई जाए। विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए उमाकांत जिंदल ने अजय कुमार लल्लू की ओर से प्रस्तुत प्रार्थना पत्र निरस्त कर वारंट जारी करने के आदेश दिए। साथ ही पूर्व विधायक प्रदीप माथुर व पूर्व एमएलसी विवेक बंसल की अंतरिम जमानत 13 तक बढ़ाने के आदेश दिए। वहीं मामले की सुनवाई के लिए 13 जनवरी नियत की है।
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रदीप माथुर एवं पूर्व एमएलसी विवेक बंसल के अदालत में समर्पण की सूचना मिलते ही तमाम कांग्रेसी नेता दीवानी पहुंचे। इसमें वरिष्ठ नेता शब्बीर अब्बास, शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू, विनोद बसंल, तेज सिंह बघेल, हाजी अबरार हुसैन, सुरेश आमोरिया, माया माहौर, राघवेंद्र सिंह मीनू समेत अन्य नेता मौजूद रहे।