लखनऊ। ठन्ड का मौसम शुरू होते ही काग्रेस पार्टी ने लखनऊ की मलिन बस्तियो मे पहुॅच कर गरीब परिवारो से ताल्लुक रखने वाले परिवारो को कम्बल स्वेटर आदि बाटना शुरू कर दिए है। प्रर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इन्द्रा गांधी के 101 वी जयन्ती के अवसर पर लखनऊ मे काग्रेस कार्यकर्ता तौहीद सिददीकी नजमी द्वारा मेडिकल कालेज के पीछे मलिन बस्ती के लोगो को कम्बल बाटे गए थे इसी क्रम मे आज काग्रेस पार्टी की महिला मोर्चा की प्रदेश प्रभारी अनुपमा रावत, पार्षद ममता चौधरी और कार्यक्रर्ता तौहीद सिददीकी ने अपने समर्थको के साथ बुलाकी अडडा नन्दा खेड़ा की मलिन बस्ती पहुॅच कर वहाँ सकड़ो गरीब लोगो को ठंन्ड से बचाने के लिए स्वेटर बाटे।
इस अवसर पर काग्रेस पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे। ठन्ड के मौसम मे मुफत मे स्वेटर पाने वाले गरीबो के चेहरे पर मुस्कान आई और स्वेटर पाने वाले लोगो ने स्वेटर वितरण का धन्यवाद किया। इस अवसर पर तौहीद सिददीकी नजमी ने कहा कि काग्रेस पार्टी गरीबो पिछड़ो शाषितो पीड़ितो की पार्टी रही है ।
और काग्रेस पार्टी गरीबो के लिए सदा संघर्ष करती रहेगी उन्होने कहा कि सरकार तो सिर्फ गरीबी हटाने का नारा देकर अपनी राजनितिक रोटिया सेंक रही है उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार आने के बाद गरीब और गरीब हो रहा है और अमीर और ज्यादा अमीर हो रहा है उन्होने कहा कि कांग्रेस पार्टी का हमेशा से ये उददेश्य रहा है कि गरीब का मान सम्मान और उसका हक सरवोपरि रहे उन्होने कहा कि आज गरीबो को जो दो रूपए किलो गेहूॅ और तीन रूपए किलो चावल मिल रहा है वो मोदी सरकारी की उपलब्धी नही है बल्कि ये काग्रेस की सरकार मे निर्णय हुआ था।
उन्होने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोल डीजल और रसोई गैस की कीमते आसमान छू रही है और मोदी योगी सरकार कह रही है कि देश का विकास हो रहा है देश तरक्की की तरफ जा रहा है भाजपा के मंत्रियो को चाहिए की वो देश की मलिन बस्तियो मे जा कर देखे की गरीब किस परेशानी से अपना जीवन यापन कर रहे है। उन्होने कहा कि वक्त सबका बदलता है देश के गरीबो का वक्त 2019 मे दबलेगा केन्द्र मे कांग्रस की सरकार आएगी तब गरीबो बेरोजगारो की बात होगी और उनकी खाुशहाली तरक्की के लिए काम होगा।