अशाेक यादव, लखनऊ। कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को कहा कि पार्टी ने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 100 उम्मीदवारों के नाम तय कर लिये हैं। इनमें 60 महिलायें हैं। वाड्रा ने यहां कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिये पार्टी का पहला महिला घोषणापत्र जारी करते हुये यह जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि वाड्रा उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की पार्टी की प्रभारी भी हैं। वाड्रा ने कहा कि आगामी चुनाव में कांग्रेस के 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने की घोषणा पहले ही की जा चुकी थी। इसके सकारात्मक परिणाम मिलने लगे हैं। उन्होंने कहा कि इसके फलस्वरूप कांग्रेस में अभी तक टिकट की महिला दावेदारों की संख्या पुरुषों से ज्यादा है।
वाड्रा ने बताया कि टिकट के दावेदारों के मिले आवेदनों में से अब तक 100 सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार तय कर लिये हैं। इनमें 60 महिलायें और 40 पुरुष हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देगी। आगे इसे बढ़ाकर 50 फीसदी तक ले जाने का लक्ष्य तय किया गया है।
उनका इशारा 2024 के लोकसभा चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत सीटों पर उम्मीदवार बनाये जाने को लेकर था। वाड्रा ने कहा कि पार्टी की इस पहल से निश्चित रूप से दूसरे राजनीतिक दलों पर भी चुनावी राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने का दबाव पड़ेगा। राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने को व्यवहारिक जरूरत बताते हुये उन्होंने कहा “दृढ़निश्चय, करुणा, दया, साहस ये महिलाओं के गुण होते हैं, हम चाहते हैं ये गुण राजनीति में भी हों जिनका अभी नितांत अभाव हैं। ये बातें सिर्फ चुनाव के समय औपचारिकता न रहें। इसीलिए हमने महिलाओं को 40 फीसदी टिकट दिये हैं।
महिलाओं के लिये अलग घोषणापत्र जारी करने के बाद अन्य वर्गों के लिये भी कांग्रेस की ओर से अलग-अलग घोषणा पत्र जारी करने के सवाल पर वाड्रा ने कहा कि जल्द ही एक और घोषणा पत्र जारी किया जायेगा। इसमें किसानों सहित अन्य सभी वर्गों के लिये भविष्य की कार्ययोजना का खुलासा होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से विपक्षी दलों के नेताओं की तरफ से चुनाव आने के साथ ही मंदिरों के चक्कर लगाना शुरु करने के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये वाड्रा ने कहा, “मुझे अपनी धार्मिक आस्था के बारे में योगी जी से प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं है। क्या योगी जी जानते हैं कि मैं 14 साल की उम्र से व्रत भी कर रही हूं।