इंदौर: महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में कांग्रेस नेताओं द्वारा लगवाया गया एक पोस्टर बुधवार को चर्चा का विषय बन गया. राज्य में सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने पोस्टर में भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर का फोटो इस्तेमाल किया और उसके नीचे ‘हिंसा की पुजारन’ लिखा. पोस्टर में महात्मा गांधी की भी तस्वीर है जिसके नीचे ‘अहिंसा के पुजारी’ लिखा गया है. बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर पर कांग्रेस नेताओं द्वारा इस तरह निशाना बनाने का यह पहला मामला है. इंदौर शहर के बींचोंबीच स्थित रीगल चौराहे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बुधवार को एक बड़े पोस्टर ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया. पोस्टर पर ऊपर एक ओर महात्मा गांधी और दूसरी ओर भोपाल की बीजेपी की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की तस्वीर है. गांधी जी की फोटो के नीचे ‘अहिंसा के पुजारी’ लिखा और प्रज्ञा ठाकुर के चित्र के नीचे ‘हिंसा की पुजारन’ लिखा गया. पोस्टर में नीचे विवेक खंडेलवाल और गिरीश जोशी के नाम हैं और उनकी तस्वीरें भी हैं. पोस्टर पर लिखा है कि ‘गोडसे को मानने वाली पार्टी क्या कभी प्रज्ञा ठाकुर को भाजपा से निकालेगी? गांधी जयंती पर ढकोसला करने आने वाले भाजपाई जवाब दें? राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहें..’ यह पोस्टर शहर के उस स्थल पर लगाया गया जहां बाद में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, राज्य के गृह मंत्री बाला बच्चन और स्वस्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने गांधी जयंती पर आयोजित समारोह को संबोधित किया. उधर छत्तीसगढ़ की विधानसभा में बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर आयोजित दो दिवसीय विशेष सत्र में कांग्रेस के सदस्यों ने गोडसे मुर्दाबाद के नारे लगाए. संभवतः यह पहली बार है जब किसी सदन में नाथूराम गोडसे के मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.
कांग्रेस ने इंदौर में साध्वी प्रज्ञा के विरोध में लगवाया पोस्टर, लिखा ‘हिंसा की पुजारन’
Loading...