नई दिल्ली : लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के दौरान पक्ष और विपक्ष के बीच कई मुद्दों के लेकर तीखी बहस हुई। इसी बीच एक दिलचस्प मौका भी आया जब सभी के चेहरे पर हल्की-सी हंसी आ गई। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सदन में कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने विंग कंमाडर अभिनंदन के नाम का इस्तेमाल काफी किया है। चौधरी ने टिप्पणी करते हुए कहा कि अब तो केंद्र सरकार को अभिनंदन की मूंछो को राष्ट्रीय मूंछ घोषित कर देना चाहिए। साथ ही रंजन ने एनडीए सांसदों द्वारा सोनिया और राहुल पर चल रहे मामलों पर जवाब देते हुए कहा कि अगर सोनिया और राहुल गांधी चोर हैं तो वे इस हाउस में कैसे बैठे हुए हैं।
यदि उन्होंने न कुछ भी गलत किया है तो यहां पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री दोनों ही बैठे हुए हैं, आपने अभी तक उन्हें जेल क्यों नहीं भेजा है। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की चुंगल से छूट कर आए कंमाडर अभिनंदन को देश ने सिर आंखों पर बिठाया। युवाओं पर कंमाडर अभिनंदन की मूंछों के लेकर भी काफी क्रेज बढ़ गया था। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सदन में कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा ने विंग कंमाडर अभिनंदन के नाम का इस्तेमाल काफी किया है।