दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सिग्नेचर ब्रिज का नाम पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के नाम पर रखने का अनुरोध किया है। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने इस संबंध में केजरीवाल को सोमवार को एक पत्र लिखा। कोचर ने पत्र में लिखा कि स्वर्गीय दीक्षित को हमेशा दिल्ली के तरक्की की चिंता रहती थी और 15 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में उन्होंने राजधानी के विकास के लिए जो किया वह देश के इतिहास में मिसाल है। उनके निधन से जो राजनीतिक रिक्त्ता हुई है उसकी भरपाई कभी पूरी नहीं की जा सकती है तथा कांग्रेस की तो अपूर्णीय क्षति हुई है।
देश की राजनीति ने भी एक बड़ा नेता खो दिया। शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में फ्लाईओवरों का जाल बिछाए जाने का उल्लेख करते हुए कोचर ने कहा कि सिग्नेचर ब्रिज का निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी देखरेख में कराया। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय दीक्षित को सच्ची श्रद्धांजलि और दिल्ली के विकास में उनके योगदान को हमेशा स्मरण में रखने के लिए सिग्नेचर ब्रिज का नाम उनके नाम पर रखा जाए। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने इस संबंध में केजरीवाल को सोमवार को एक पत्र लिखा। कोचर ने पत्र में लिखा कि स्वर्गीय दीक्षित को हमेशा दिल्ली के तरक्की की चिंता रहती थी और 15 साल के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में उन्होंने राजधानी के विकास के लिए जो किया वह देश के इतिहास में मिसाल है। उनके निधन से जो राजनीतिक रिक्त्ता हुई है।