ब्रेकिंग:

कांग्रेस का मेनिफेस्टो इनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावाः मायावती

लखनऊ। बसपा प्रमुख मायावती ने कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी मैनिफेस्टो को छलावा करार दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी का लोकसभा चुनाव घोषणा पत्र पूर्व के इनके वादों की तरह ही दिखावा व छलावा ज्यादा लगता है। कांग्रेस द्वारा लगातार वादाखिलाफी करने का ही परिणाम है कि उसके वादों के प्रति जनता में विश्वसनीयता की कमी है। इसके साथ ही बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए मायावती ने कहा कि वैसे इस मामले में कांग्रेस व बीजेपी में कोई ज्यादा फर्क नहीं है। बीजेपी के नेतागण बीएसपी-सपा-आरएलडी गठबंधन के हाथों हार से इतने ज्यादा भयभीत हैं कि वे आयेदिन मुद्दों के बजाए गठबंधन व इसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ जातिवादी व अनर्गल बयानबाजी ही करते रहते हैं।

उन्होंने जनता से अपील की है कि वे विपक्ष के उकसावे में ना आए और चुनाव में अच्छा रिजल्ट दिखाकर इन्हें मुंहतोड़ जवाब दें। एक अन्य ट्वीट कर मायावती ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि “बीजेपी की कथनी व करनी आमजनता की सोच, समझ व मांग से कतई भिन्न होने का ही परिणाम है कि पीएम मोदी 5 वर्षों का लेखा-जोखा देने का वादा निभाने के बजाए केवल बंदूक-तोप, गोली-गोला, चीन-पाकिस्तान आदि करके अपनी जवाबदेही से भागने का प्रयास कर रहे हैं। अतः नो मोर मोदी सरकार का शोर है। राजनीतिक, जातिवादी, साम्प्रदायिक द्वेष व कट्टरता आदि वर्तमान बीजेपी सरकार में काफी ज्यादा बढ़ी है जिससे आमजनता का जीवन काफी त्रस्त है जो अतिदुखःद व निन्दनीय है। ऐसे में देश के नामी लोगों द्वारा चुनाव में हराने की अपील बहुत सार्थक व महत्त्वपूर्ण है”।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com