अशाेक यादव, लखनऊ। जिले में केंद्रीय मंत्री के द्वारा किसानों के नरसंहार के खिलाफ ज्ञापन देने जा रहे कांग्रेस जनों का प्रतिनिधिमंडल राज भवन पहुंचा राज्यपाल के द्वारा मिलने से इनकार करने के बाद कांग्रेस जन प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के नेतृत्व में में वहीं पर प्रदर्शन करने लगे और राज भवन के गेट को घेरकर बैठ गए। काफी हंगामे और शोर-शराबे के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं को राज्यपाल से मिलने की अनुमति मिली
प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना, एमएलसी दीपक सिंह पूर्व विधायक पंकज मलिक राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर शामिल हैं। राजभवन गेट पर प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश डिजिटल मीडिया इंचार्ज अंशू अवस्थी, युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओमवीर यादव, प्रवक्ता सचिन रावत, अब्बास हैदर सहित शिवम त्रिपाठी अली पठान सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।