लखनऊ : उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष उन्नाव से चुनाव लड़कर दिखाएं. अगर मैं यहां से हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा और अगर राहुल गांधी हार जाएं तो देश छोड़कर इटली चले जाएं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अबकी कहीं से भी सांसद नहीं बनने वाले हैं.रविवार को बीजेपी नेता और सांसद साक्षी महाराज ने पीएम मोदी पर राहुल गांधी के बयान पर कहा कि राहुल गांधी खुद चोर हैं. चोरों को भी दूसरे लोग चोर ही नजर आते हैं. आगामी लोकसभा चुनावों पर बात करते हुए साक्षी महाराज ने कहा कि पीएम मोदी और बीजेपी 2019 के चुनाव में 2014 से अधिक सीटें जीतेगी.बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भी उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने शनिवार को बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है, तो वह बीजेपी के साथ नहीं खड़े होंगे. क्योंकि राम मंदिर के मुद्दे पर वह संतों के साथ खड़े हैं.
बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने कहा ‘आज मैं जो कुछ भी हूं, भगवान राम की कृपा से हूं. आज बीजेपी जिस मुकाम पर पहुंची है, उसके पीछे रामजी की कृपा और संतों का बहुत बड़ा योगदान है.’ शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की गई बैठक का जिक्र करते हुए, उन्होंने कहा कि संतों में मंदिर को लेकर सरकार के रवैये से काफी नाराजगी है।