Breaking News

सिंगापुर में प्रधानमन्त्री के संवाद कार्यक्रम पर राहुल गांधी ने की टिप्पणी, पहले से तय न होता सवाल-जवाब तो उठानी पड़ती शर्मिंदगी

लखनऊ: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिंगापुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक हालिया संवाद कार्यक्रम को लेकर उन पर कटाक्ष किया. राहुल ने कहा कि अच्छा है कि उनके कार्यक्रम के सवाल-जवाब पहले से तय होते हैं क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता तो हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती. राहुल ने मोदी के इस संवाद कार्यक्रम के एक अंश का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘(मोदी) पहले ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जो ‘स्वतःस्फूर्त’ प्रश्नों का सामना करते हैं और दुभाषिये के पास पहले से तय उत्तर होता है.

उन्होंने कहा, ‘अच्छा है कि वह वास्तविक प्रश्नों का सामना नहीं करते. अगर ऐसा होता तो हम सभी के लिए शर्मिंदगी की स्थिति पैदा हो जाती. कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री का जो वीडियो पोस्ट किया है वह सिंगापुर के नानयांग प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनटीयू) में संवाद कार्यक्रम का है. दावा किया जा रहा है कि एक प्रश्न के उत्तर में प्रधानमंत्री ने जो जवाब दिया और उनकी दुभाषिया ने वहां मौजूद दर्शकों के समक्ष जो कहा, उनमें अंतर था.

वहीं इससे पहले विपक्षी दलों के संभावित गठबंधन को लेकर बीजेपी के कुछ नेताओं के हमलों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस ने आरोप लगाया कि बीजेपी जब चुनाव हारने वाली होती है तो पाकिस्तान की शरण में चली जाती है. पार्टी ने यह भी कहा कि भारत के आंतरिक राजनीतिक विमर्श में हाफिज सईद जैसे आतंकी का नाम लेना शर्मनाक है. बीजेपी नेताओं संबित पात्रा और गिरिराज सिंह के बयानों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, ‘जब जब बीजेपी चुनाव हारने वाले होती है तो पाकिस्तान की शरण में चली जाती है.

इस देश की राजनीति में हाफिज सईद का नाम लिया जा रहा है, बीजेपी के लोगों को शर्म आनी चाहिए.’ उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर विफल रहने की वजह से बीजेपी इस तरह की बातें कर रही है ताकि ध्यान भटकाया जा सके. उन्होंने कहा कि हाफिज सईद को चीन बचा रहा है और यह सब मोदी सरकार की विदेश नीति की विफलता का परिणाम है. खेड़ा ने कहा कि सीमा पर जवान और खेतों में किसान त्रस्त हैं, लेकिन यह सरकार बेवजह के मुद्दों पर लगी हुई है.

Loading...

Check Also

सरकार बनाने का दावा पेश कर भावी मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया प्लान, इन 2 कामों पर रहेगा ध्यान ………

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : आप नेता और प्रस्तावित सीएम आतिशी ने दिल्ली ...