नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की मीटिंग में अपने इस्तीफे की पेशकश की थी. हालांकि कमेटी ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है लेकिन ऐसा लगता है कि वे अबतक अपने फैसले पर अड़े हैं. ताजा घटनाक्रम इस प्रकार है कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर मोहन मर्कम को नियुक्त किया, खबर के अनुसार इस नियुक्ति के आदेश कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से नहीं बल्कि ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी किये गये हैं. कांग्रेस अध्यक्ष के नहीं एआईसीसी के नाम पर जारी हो रहे हैं पार्टी के फैसले, नये अध्यक्ष के नाम पर विचार शुरू चुनाव के बाद से पार्टी के कई फैसलों को कांग्रेस अध्यक्ष के नाम पर जारी किया जा चुका है.
इससे ऐसे प्रतीत होता है कि राहुल गांधी अभी भी इस्तीफे के फैसले पर अड़े हैं. ऐसी खबरें भी आ रही हैं कि अब पार्टी राहुल गांधी के स्थान पर किसी और व्यक्ति को पार्टी का अध्यक्ष बनाये जाने पर विचार कर रही है. इसके लिए अध्यक्ष की खोज भी शुरू हो गयी है.गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश की और यह भी कहा था कि आप सब प्रियंका को अध्यक्ष बनाने की बात नहीं करेंगे.