ब्रेकिंग:

कश्मीर मुद्दा उठाना बंद करे पाकिस्तान, उसे भारत हर मंच पर देगा जवाब: एमईए

नई दिल्ली: भारत ने द्विपक्षीय संबंधों के बारे में एकतरफा कदम उठाये जाने को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान को जवाब दिया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान कश्मीर मुद्दा उठाना बंद करे, उसे भारत हर मंच पर जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि समझौता एक्सप्रेस को बंद किये जाने पर कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण है और हमें इसका अफसोस है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ऐसा लगता है कि जम्मू-कश्मीर पर भारत की पहल से पाकिस्तान बेचैन है। उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दा भारतीय संविधान के तहत आता है। प्रधानमंत्री मोदी भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के फैसले पर बयान दे चुके हैं।

हमने कश्मीर के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए कदम उठाए हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान को लगता है कि अगर जम्मू कश्मीर में विकास होगा तो वह लोगों को गुमराह नहीं कर पाएगा। बता दें कि पाकिस्तानी प्राधिकारियों ने सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए वीरवार को वाघा सीमा पर ट्रेन रोक दी थी जिसके कारण यात्री वहां फंसे रहे थे। भारतीय रेलवे ने वाघा से भारत की सीमा में अटारी तक ट्रेन के साथ चलने के लिए चालक दल के एक सदस्य और गार्ड के साथ एक इंजन भेजा था।

Loading...

Check Also

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में 6.4 किलोमीटर लंबी जेड – मोड़ सुरंग का उद्घाटन किया

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, गांदरबल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com