नई दिल्ली : कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर राग अलापने वाले पाकिस्तान पर निशाना साधा है। थरूर ने कहा कि हम एक इंच भी जमीन पाकिस्तान को नहीं देंगे। थरूर ने यह प्रतिक्रिया कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में उठाने के सवाल पर दी। कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर कहा,जहां तक भारत के अंदरूनी मामलों का सवाल है, पाकिस्तान को बोलने का कोई हक नहीं है. हम विपक्ष में हैं, हम सरकार की आलोचना कर सकते हैं, लेकिन भारत के बाहर हम सब एक हैं। हम एक इंच जमीन भी पाकिस्तान को नहीं देंगे। कांग्रेस नेता ने कहा कि पाकिस्तान ने पीओके एवं गिलगिट-बाल्टिस्तान का दर्जा बदल दिया, उसे हम पर अंगुली उठाने का अधिकार किसने दिया? कांग्रेस नेता का ये बयान तब आया जब सोमवार को पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर मुद्दे को उठाने के लिए यूएनएचआरसी में पूर जोर कोशिश कर रहा था। लेकिन पाकिस्तान को इस मुद्दे पर किसी देश का समर्थन न मिल सके इसके लिए भारत ने भी अपनी तैयारियां पूरी की है। थरूर ने यह प्रतिक्रिया कश्मीर मुद्दे को पाकिस्तान द्वारा संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग में उठाने के सवाल पर दी। कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर कहा,जहां तक भारत के अंदरूनी मामलों का सवाल है, पाकिस्तान को बोलने का कोई हक नहीं है.
कश्मीर पर मोदी सरकार को मिला शशि थरूर का साथ, कहा- पाक को नहीं देंगे एक इंच जमीन
Loading...