श्रीनगर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने लैथपोरा सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर पर हुये आतंकी हमले में एक और आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी की पहचान 35 वर्षीय सईद हिलाल अंद्राबी निवासी पुलवामा के तौर पर हुई है। लैथपोरा सीआरपीएफ हमला तीन आतंकियों द्वारा 30-31 दिसंबर 2017 की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने किया था।इस मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने फरदीन अहमद खांडे निवासी त्राल, मंजूर बाबा निवासी पुलवामा और पाकिस्तानी आंतकी अब्दुल शकूर निवाासी रावलाकोट के तौर पर तीन आतंकियों की पहचान की थी। यह तीनों एक मुठभेड़ में मारे गये थे जिसमें पांच सीआरपीएफ कर्मी शहीद हो गये थे जबकि तीन गंभीर तौर पर घायल हो गये थे।
एनआईए द्वारा आज पकड़े गये आतंकी हिलाल के बारे में जानकारी मिली है कि वो सक्रिय भूमिगत कार्यकर्ता है। वह मुख्य साजिशकर्ता है। हिलाल के पकड़े जाने के साथ ही अब हमले में शामिल आतंकियों की संख्या चार हो गई है। हिलाल को जम्मू से पकड़ा गया है और उसे पांच की दिन की रिमांड पर भेजा गया है। यह हमला जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादियों ने किया था।इस मामले की जांच एनआईए कर रही है और उसने फरदीन अहमद खांडे निवासी त्राल, मंजूर बाबा निवासी पुलवामा और पाकिस्तानी आंतकी अब्दुल शकूर निवाासी रावलाकोट के तौर पर तीन आतंकियों की पहचान की थी।