लखनऊ: कश्मीरी महिला के साथ बुधवार को होटल में चेक-इन करते समय भारतीय सेना के मेजर नितिन लीतुल गोगोई को पकड़ा गया था। लड़की ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के सामने कहा है कि वह मेजर की फेसबुक फ्रेंड है और वह अपनी मर्जी से उन्हें मिलने के लिए गई थी। यहां तक कि इस वजह से उसकी अपनी मां से लड़ाई हो गई थी। गोगोई पहली बार उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने एक कश्मीरी शख्स को जीप से बांधकर उसका इस्तेमाल मानव ढाल के तौर पर किया था।
होटल स्टाफ के साथ लड़ाई होने की वजह से मेजर कमरे में चेक-इन नहीं कर पाए थे। उनसे पुलिस स्टेशन में पूछताछ हुई। हालांकि महिला ने स्थानीय मजिस्ट्रेट के सामने भारतीय दण्ड संहिता की धारा 164 के तहत अपने बयान दर्ज करवाए। जिसमें उसने कहा कि वह सोशल नेटवर्किंग साइट पर उनकी दोस्त है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि लड़की ने मजिस्ट्रेट को बताया कि वह अपनी मर्जी से उनके साथ गई थी क्योंकि वह सेना के अधिकारी के साथ समय बिताना चाहती थी। वह उन्हें पहले से जानती है।
मामले की जांच कर रहे डीएसपी रैंक के अधिकारी ने बताया कि लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा- ‘मैं यहां अपनी मर्जी से आई हूं।’ लड़की ने मजिस्ट्रेट को बताया कि वह और मेजर गोगोई आउटिंग करते हुए कई मौकों पर मिल चुके हैं। सूत्रों ने बताया कि बडगाम के चेक-ए-कवूसा गांव की रहने वाली लड़की ने मजिस्ट्रेट को अपना आधार कार्ड दिखाया जिसके अनुसार उसका जन्म 1999 में हुआ है। लड़की ने केवल 10वीं क्लास तक की पढ़ाई की है और वह इस समय सेल्फ-हेल्प ग्रुप के साथ काम करती है।
एक अधिकारी ने कहा- ‘वह सच में वयस्क है या नहीं यह जांच का विषय है।’ दोबारा जांच होने पर लड़की ने मजिस्ट्रेट के सामने दावा किया कि वह पहली बार गोगोई से आदिल अदनान नाम के फेसबुक अकाउंट के जरिए संपर्क में आई थी। कुछ महीनों बाद ही अधिकारी ने खुद उसे बताया कि वह ही मेजर गोगई हैं। जिसके बाद वह दोनों दोस्त बन गए। लड़की का दावा है कि वह गोगोई के साथी समीर अहमद माला को भी जानती है। हालांकि उसकी मां का कहना है मेजर अपने साथी के साथ उनके घर सादे कपड़ों में पहली बार अचानक आए थे और उन्होंने हमारे हाल-चाल पूछे थे। उन्होंने बिना किसी कारण के मेरी बेटी के साथ बातचीत की थी।