नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर कश्मीर से बहू लाने के लिए मजाक में दिए बयान को लेकर फंस गए हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत तमाम नेताओं ने खट्टर के बयान की निंदा की है तो दिल्ली महिला आयोग ने खट्टर को नोटिस तक भेज दिया है. शुक्रवार को एक कार्यक्रम में मनोहर लाल खट्टर ने कहा था कि अब ‘हरियाणा के लोग भी कश्मीरी बहू’ ला सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘हमारे मंत्री ओपी धनखड़ कहते थे कि वह बिहार से ‘बहू’ लाएंगे. आजकल लोग कह रहे हैं कि कश्मीर का रास्ता साफ हो गया है. अब हम कश्मीर से लड़कियां लाएंगे’. इस बीच कवि कुमार विश्वास ने खट्टर के बयान की निंदा की. कुमार विश्वास ने ट्वीट किया, ‘अपने प्रदेश में बेटियों को कोख में मारने दोगे, ऑनर किलिंग होने दोगे और बहुएं कश्मीर से लाओगे?
देश की बेटियों का नहीं तो कम से कम अपने पद और उम्र का तो ख़याल करो? ऐसी जहालत से अपना बनाओगे पहले से शंकित कश्मीरी भाईयों-बहनों को? उपनाम बदल ही लो.’ हालांकि एम एल खट्टर अब अपने बयान पर सफाई देते नजर आ रहे हैं. हरियाणा के मुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि मीडिया ने इसे तोड़-मरोड़कर पेश किया. उन्होंने ट्विटर पर कार्यक्रम की पूरी वीडियो साझा करते हुए मीडिया पर अपने खिलाफ गुमराह करने वाले और तथ्यहीन अभियान चलाने का आरोप लगाया. खट्टर ने ट्वीट किया, ‘बेटियां हमारा गौरव हैं. पूरे देश की बेटियां हमारी भी बेटियां हैं.’ बता दें कि ओपी धनखड़ ने 2014 में कहा था कि अगर हरियाणा के लड़कों को राज्य में सही जोड़ीदार नहीं मिली तो वह बिहार से उनके लिए दुल्हन लेकर आएंगे.
हरियाणा अपने लिंग अनुपात के लिए बदनाम रहा है. खट्टर के बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत विभिन्न नेताओं और वर्गों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने खट्टर के बयान को ‘निंदनीय’ करार दिया. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘कश्मीरी महिलाओं के बारे में हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की टिप्पणी निंदनीय है. यह दिखाता है कि आरएसएस का वर्षों का प्रशक्षिण एक कमजोर, असुरक्षित और दयनीय व्यक्ति की सोच को कैसा बना देता है. महिलाएं कोई संपत्ति नहीं हैं कि पुरुषों का उन पर स्वामित्व होगा.’ बता दें कि मनोहर लाल खट्टर ने इससे पहले बलात्कार और छेड़छाड़ के मामलों को लेकर भी विवादित बयान दिया था. उन्होंने 2018 में पंचकूला जिले के कालका शहर में एक कार्यक्रम में कहा था, ‘बलात्कार के मामले बढ़े नहीं हैं. बलात्कार पहले भी होते थे अब भी होते हैं. ऐसी घटनाओं को लेकर सिर्फ चिंताएं बढ़ी हैं.’