लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी ने बताया है कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल शनिवार (13 अप्रैल 2019) को बदायूं में गठबंधन की संयुक्त रैली में शामिल होंगे। एस.एस. गल्र्स इंटरकालेज मुजरिया का मैदान जिला बदायूं में अखिलेश यादव के साथ बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री मायावती तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बदायूं लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के श्री धर्मेन्द्र यादव प्रत्याशी हैं। वर्तमान में भी वे सांसद हैं। 14 अप्रैल 2019 (रविवार) को अखिलेश यादव लोकसभा क्षेत्र रामपुर से प्रत्याशी मोहम्मद आजम खां के पक्ष में ‘मोहल्ला फर्राशान‘ नई बाजार का मैदान, शाहाबाद जिला रामपुर में 02ः30 बजे चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे।
मो0 आजम खां वर्तमान में विधानसभा के वरिष्ठ सदस्य तथा पूर्व मंत्री हैं। 15 अप्रैल 2019 (सोमवार) को अखिलेश यादव जिला कासगंज एवं मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे। श्री यादव 12ः00 बजे बारह पत्थर का मैदान, कासगंज जिला कासगंज में लोकसभा क्षेत्र एटा से प्रत्याशी कुंवर देवेन्द्र सिंह यादव तथा 01ः35 बजे मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी डाॅ0 एसटी हसन के पक्ष में गवर्नमेंट इंटरकालेज, थाना मुगलपुरा जिला मुरादाबाद के पक्ष में चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। अध्यक्ष सुश्री मायावती तथा राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह भी चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।