ब्रेकिंग:

कल आर्थिक प्रणाली में 12 हजार करोड़ की नकदी डालेगा आरबीआई

मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक ने 15 नवंबर को सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के जरिए आर्थिक प्रणाली में 12,000 करोड़ रुपये की नकदी डालने की घोषणा की है। केंद्रीय बैंक ने बयान में कहा, ‘‘मौजूदा स्थिति तथा आगे चलकर टिकाऊ तरलता की जरूरत को देखते हुए रिजर्व बैंक ने मुक्त बाजार परिचालन के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद का फैसला किया है। इसके तहत केंद्रीय बैंक 15 नवंबर को 120 अरब रुपये की नकदी प्रणाली में डालेगा। ओएमओ परिचालन से आईएलएंडएफएस समूह की कंपनियों द्वारा भुगतान में कई बार चूक की वजह से पैदा हुई नकदी की कमी की स्थिति से उबरने में मदद मिलेगी। पात्र भागीदार रिजर्व बैंक के कोर बैंकिंग समाधान (ई-कुबेर) प्रणाली पर 15 नवंबर को इलेक्ट्रॉनिक फार्मेट में अपनी पेशकश जमा कर सकते हैं। नीलामी के परिणाम उसी दिन घोषित किए जाएंगे। सफल भागीदारों को भुगतान उसके अगले दिन किया जाएगा।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com