Breaking News

कलंक के लिए पंजाब पहुंचे वरुण-आलिया, बोले- जालंधर सत श्री अकाल

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म कलंक के प्रमोशन में बिजी है। ये दोनों इन दिनों अलग-अलग शहरों में जाकर अपनी फिल्म को खुब प्रमोट कर रहे है। इसी सिलसिले में वरुण-आलिया पंजाब के शहर जालंधर की एक यूनिवर्सिटी में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने फैंस के साथ खुब मस्ती की। दोनों के लुक की बात करें तो वरुण-आलिया ट्रेडिशनल अवातर में पहुंचे। इस मस्ती की वरुण ने अपने इंस्टा पर एक वीडियो भी शेयर की है। इसमें वरुण आलिया के साथ डांस करते नजर आ रहे है।फिल्म की बात करें तो ‘कलंक’ की कहानी हिंदू मुस्लिम विवाद पर बेस्ड है।

करण जौहर ने इस फिल्म को बजट तकरीबन 80 करोड़ रुपए में बनाया है। जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई है तब से ये फिल्म काफी सुर्खियों में रही है। फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट के अलावा माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और संजय दत्त जैसे कलाकार दमदार किरदार दिखाई देंगे। यह पिल्म 17 अप्रैल को रिलीज होगी।  इसी सिलसिले में वरुण-आलिया पंजाब के शहर जालंधर की एक यूनिवर्सिटी में पहुंचे। यहां उन्होंने अपने फैंस के साथ खुब मस्ती की। दोनों के लुक की बात करें तो वरुण-आलिया ट्रेडिशनल अवातर में पहुंचे।

Loading...

Check Also

कमल हासन के बारे में एटली ने कहा, “वे भारतीय सिनेमा के बाइबिल और विश्वकोश हैं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ब्लॉकबस्टर निर्देशक एटली इस समय भारतीय सिनेमा में सबसे ज़्यादा ...