सोनभद्र: कर्मचारी, शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के बैनर तले विभिन्न विभागों के कार्मिकों ने राबर्ट्सगंज में मशाल जुलूस निकाला और पेंशन बहाल कराने की आवाज उठाई। कर्मियों ने चेतावनी दी कि अगर शीघ्र मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे। संघर्ष समिति के चेयरमैन सुनील कुमार पांडेय के नेतृत्व में पीडब्ल्यूडी संघ भवन से जुलूस निकाला गया। शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारी पेंशन बहाली के लिए नारेबाजी करते हुए बढ़ौली चैक पहुंचे। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि पुरानी पेंशन पर गठित कमेटी द्वारा दो माह में निर्णय न होने पर मंच कर्मियों में रोष है।
चेयरमैन इं. पांडेय ने कहा कि जनप्रतिनिधि केवल शपथ ग्रहण कर पेंशन के हकदार हो जाते हैं। जबकि कर्मचारी लंबे समय तक नौकरी के बाद भी पेंशन का हकदार न होना सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा करता है। हम सरकार से अपना अधिकार मांग रहे हैं। आज 90 फीसद आबादी सरकार में कर्मचारियों की हेै। जो इस व्यवस्था से सीधे प्रभावित होते हैं। सरकार उन्हें ही नजरअंदाज कर रही है। जिसका परिणाम उचित नहीं होगा। अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व संयोजक शिव नारायण सिंह ने भी संबोधित किया। इस मौके पर शैलेंद्र त्रिपाठी, संदीप पांडेय, धर्मेंद्र उपाध्याय, ददन सिंह, अनिता सिंह, बृजबाला, सुमन तिवारी, शालिनी आदि मौजूद थीं।