ब्रेकिंग:

कर्मचारी चयन आयोग ने Phase VI के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक बढ़ाई

नई दिल्ली : SSC Recruitment 2018: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Phase VI के पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है. अब उम्मीदवार 5 अक्टूबर शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों को आवेदन फीस शाम 5 बजे से पहले भरनी होगी. कई उम्मीदवारों को आवदेन करने में समस्या आ रही थी, ऐसे में उम्मीदवारों को हुई असुविधा के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है. आपको बता दें कि एसएससी 130 श्रेणियों के तहत विभिन्‍न विभागों/संगठनों में 1136 रि‍क्‍त पदों पर नियुक्ति करेगा.अभयर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा, जो कम्‍प्‍यूटर आधारित परीक्षा के रूप में होगी. पदों एवं रिक्तियों, पात्रता की शर्तों और आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी विस्‍तृत जानकारी भी वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.  उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.online पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

परीक्षा में 100 सवाल होंगे.
-परीक्षा 200 अंकों की होगी.
-लिखित परीक्षा 200 नंबर के 100 प्रश्न
-25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस, 25 प्रश्न जनरल अवेयरनेस, 25 प्रश्न क्वांटेटिव एप्टीट्यूड और शेष 25 प्रश्न इंग्लिश लैंग्वेज के होंगे. कई उम्मीदवारों को आवदेन करने में समस्या आ रही थी, ऐसे में उम्मीदवारों को हुई असुविधा के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया है।

Loading...

Check Also

भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देने हेतु समझौता हुआ

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : भारत और स्विट्जरलैंड के बीच रेल क्षेत्र में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com