ब्रेकिंग:

कर्नाटक चुनाव : त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद के बाद पीएम मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री देवेगौड़ा पर डाले ‘डोरे’, राहुल गांधी पर साधा निशाना

बेंगलुरु: कर्नाटक चुना वहोने में अब सिर्फ 10 ही दिन बचे हैं. वहां 12 मई को चुनाव होने हैं. ऐसे में वहां सियासी पारा लगातार चढ़ता जा रहा है. ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा की उम्मीद के बाद अब सियासी समीकरण की भी कोशिशें शुरू हो गई है. वहां किसी भी पार्टी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है और उम्मीद की जा रही है कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस ‘किंगमेकर’ की भूमिका निभाएगी. हालांकि बीजेपी और उसके मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा का मानना है कि उनकी पार्टी वहां पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

इन सबसे बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक चुनावी रैली में अप्रत्यक्ष रूप से पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा को लुभाने की कोशिश की है. पीएम ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया और कहा कि जेडीएस सुप्रीमो देवेगौड़ा को अपमानित करना उनके अहंकार को दर्शाता है.
कर्नाटक में चुनावी रैली में पूर्व प्रधानमंत्री की तारीफ के पुल बांधते हुए मोदी ने कहा कि देवेगौड़ा सर्वाधिक सम्मानित और कद्दावर नेताओं में से एक हैं. उनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने 15-20 दिन पहले राजनीतिक रैली में जो कहा, वह मैंने सुना. जिस तरह से उन्होंने देवेगौड़ा जी के बारे में बात की. क्या यही आपके संस्कार हैं? यह तो अहंकार है.’

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपका जीवन (कांग्रेस अध्यक्ष) तो अभी शुरू ही हुआ है. देवेगौड़ा देश के कद्दावर नेताओं में से एक हैं. आप उनका अपमान कर रहे हैं.’ पीएम मोदी जेडीएस के मजबूत पकड़ वाले क्षेत्रों में हुई राहुल की रैलियों के भाषण की ओर संकेत कर रहे थे. राहुल ने अपने संबोधन में देवेगौड़ा पर हमला बोलते हुए उनकी पार्टी को भाजपा की ‘बी टीम’ बताया था.
प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी इसलिए महत्वूपर्ण है, क्योंकि ऐसे अनुमान जताए जा रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में खंडित जनादेश आएगा और किसी भी पार्टी को अकेले अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं होगा. जेडीएस राज्य इकाई के प्रमुख एचडी कुमारस्वामी ने पहले दावा किया था कि चुनाव के बाद वह ‘किंगमेकर’ नहीं बल्कि ‘किंग’ होंगे

पीएम मोदी ने रैली में राहुल गांधी पर हमला बोल, ‘आपको क्या लगता है. यदि उनका मिजाज इस तरह का है. अहंकार सातवें आसमान पर पहुंच गया है. यह तो जीवन की शुरुआत ही है. अगर वह अभी से ऐसा कर रहे हैं तो आने वाले दिन कितने बुरे होंगे यह आपको उनकी हरकतों से पता चल जाएगा.’ प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे अहंकारी नेताओं के साथ कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र के लिए एक ‘बड़ा खतरा’ है.

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com