ब्रेकिंग:

कर्नाटक उपचुनाव 2018: तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू, बेल्लारी सीट पर 4.40 % और शिमोगा सीट पर 8.61 % हुई वोटिंग

कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस- जेडीएस गठबंधन की परीक्षा होने वाली है क्योंकि आज तीन लोकसभा और दो विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है। इनके नतीजों का असर राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर पड़ने की संभावना है। यह चुनाव को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
* सुबह तक बेल्लारी सीट पर हुई 4.40 प्रतिशत हुई वोटिंग
* सुबह शिमोगा सीट पर हुई 8.61 प्रतिशत हुई वोटिंग
* रामनगरम के मोट्टेदोद्दी में बूथ नंबर 179 पर सांप घुसा। थोड़ी देर के लिए वोटिंग रुकी।
* भाजपा उम्मीदवार श्रीकांत कुलकर्णी ने जमखंडी के हिरेपादासल्गी गांव में बूथ नंबर 150 पर अपना वोट डाला।
* कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा शिमोगा में शिकारीपुरा में वार्ड संख्या 132 में मतदान केंद्र में अपना वोट डाला।
* बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि 101 प्रतिशत मेरा बेटा (बीएस राघवेन्द्र) शिमोगा सीट जीतने जा रहा है। हम बेल्लारी और जामखंडी जीतने जा रहे हैं। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में हमें पूर्ण बहुमत मिलेगा
* वोटिंग शुरू होने से पहले कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा और उनके बेटे बीएस राघवेन्द्र मंदिर पहुंचे।
* लोकसभा सीट बेल्लारी में इस तरह सजाए गए पिंक पोलिंग बूथ। कर्नाटक में आज तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला करने वाले गठबंधन के दोनों भागीदारों ने इसे मई 2019 आम चुनाव का आगाज करार दिया है और राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ इसी तरह के महागठबंधन का आह्वान किया है। तीन लोकसभा सीटों- बल्लारी, शिवमोगा और मांड्या के साथ ही रामनगर और जामखंडी विधानसभा क्षेत्रों में शनिवार को मतदान होगा। करीब 6,450 मतदान केंद्र बनाए गए हैं और कुल 54,54,275 योग्य मतदाता हैं। सभी पांच निर्वाचन क्षेत्रों में मुकाबले में कुल 31 उम्मीदवार हैं । हालांकि, मुख्य मुकाबला कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच है।

Loading...

Check Also

जम्मू-कश्मीर का पहला विधानसभा का सत्र प्रारम्भ, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रस्ताव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, जम्मू : छह साल में पहली बार बुलाई गई जम्मू-कश्मीर विधानसभा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com