कौशांबी। बतादें की कर्ज से डूबे युवक ने सिहोरी गंगा ओवरब्रिज मे छलांग लगा दी द्यबतादें की युवक ने छलांग लगाने के बाद आस पास रहे मौजूद लोंग ने मौके से पुलिस को जरिये दूरभाष से पुलिस को सूचना दी द्या मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक ने देखा तो छलांग लगाने से पहले युवक ने एक सुसाइट नोट लिखा था,जिसे छलांग लगाने से पहले ही छोड़ दिया दिया मौके पर पंहुंची पुलिस को सुसाइड नोट मिला। सुसाइड नोट में युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पुलिस शवों की खोजबीन करने में जुटी।
बता दें कि युवक इलाहाबाद के सोरांव थाना इलाके के मलाक हरिहर रजाताली गांव का रहने वाला है द्य सुसाइड करने वाला युवक रामपूजन पटेल बताया जा रहा है। बता दें कि यह घटना कोखराज थाना इलाके के सिहोरी गंगा ओवर ब्रिज की है। सुसाइड नोट में युवक ने सूदखोरों से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात लिखी थी। बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से पुलिस शवों की खोजबीन करने में जुटी। बता दें कि युवक इलाहाबाद के सोरांव थाना इलाके के मलाक हरिहर रजाताली गांव का रहने वाला है द्य सुसाइड करने वाला युवक रामपूजन पटेल बताया जा रहा है। बता दें कि यह घटना कोखराज थाना इलाके के सिहोरी गंगा ओवर ब्रिज की है।