ब्रेकिंग:

कर्ज माफी की मांग समेत कई मांगों को लेकर किसान रामलीला मैदान में हुए इकठ्ठा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

नई दिल्ली: किसानों को कर्जमुक्त बनाने और फसल की लागत का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य दिए जाने समेत कई मांगों को लेकर किसानों के साथ कई वर्गों के लोग रामलीला मैदान में इकट्ठा हुए हैं। दो दिवसीय आंदोलन में पहले दिन किसानों के साथ डॉक्टर, वकील, पूर्व सैनिक और छात्रों के साथ समाज के अन्य लोगों ने इस आंदोलन में अपना समर्थन दिया। आज किसान रामलीला मैदान से संसद भवन तक पैदल मार्च निकाल रहे हैं। देशभर के हजारों किसान यहां जमा हो चुके हैं. किसानों ने बिजवासन से रामलीला मैदान की तरफ कूच करना शुरू कर दिया है. इस आंदोलन के लिए किसानों के 200 से भी ज्यादा संगठन दिल्ली पहुंचे हैं. दिल्ली में होने वाले इस आंदोलन के लिए पिछले दो दिनों से ही किसानों ने दिल्ली पहुंचना शुरू कर दिया था. सभी किसान आज रामलीला मैदान से अपना आंदोलन शुरू करेंगे. बता दें कि किसान अपनी कर्जमाफी और न्यूनतम समर्थन मू्ल्य को देने की मांग कर रहे हैं. जिसके लिए उन्होंने राजधानी में घेराबंदी करने का फैसला लिया. देश के अलग-अलग हिस्सों से दिल्ली में आंदोलनकारी किसानों का रामलीला मैदान में आने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले लगभग 200 किसान समगठन, राजनीतिक दल और कई सामाजिक संगठन शामिल हैं। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के महासचिव अवीक शाहा और स्वराज इंडिया के संयोजक योगेंद्र यादव की अगुवाई में दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के बिजवासन से सुबह शुरू हुई किसान मुक्ति यात्रा 25 किलोमीटर की पदयात्रा के बाद रामलीला मैदान पहुंची।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com