बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान जल्द ही जी कैफ पर शुरू होने वाले शो स्टैरी नाइट 2 में मेहमान के तौर पर नजर आईं। इस शो में उनके साथ अमृता अरोड़ा भी पहुंची। वहीं, बेस्ट फ्रेंड ने शो के दौरान करीना की प्रेग्नेंसी को लेकर बयान दिया है। स्टैरी नाइट 2 को कोमलनाथ ने होस्ट किया। वहीं, करीना ने भी शो के दौरान अपने परिवार, फ्रेंडशिप और अपने बेटे तैमूर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मैं चाय पर्सन हूं। सुबह उठते ही मुझे चाय चाहिए होती है। मैं बिना चाय के नहीं रह सकती। मैं पहले चाय पीती हूं उसके बाद ही सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग कहती हूं।
वहीं करीना के अलावा अमृता ने करीना की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कहा कि अगर करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट होती हैं तो वह देश छोड़ देंगी। यहां आपको बता दें कि अमृता ने यह बात मजाक में कही है। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना जल्द ही करण जौहर के निर्देशन में बन रही मल्टीस्टारर फिल्म ‘तख्त’ और अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘गुडन्यूज’ में नजर आएंगी। स्टैरी नाइट 2 को कोमलनाथ ने होस्ट किया। वहीं, करीना ने भी शो के दौरान अपने परिवार, फ्रेंडशिप और अपने बेटे तैमूर के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि मैं चाय पर्सन हूं। सुबह उठते ही मुझे चाय चाहिए होती है। मैं बिना चाय के नहीं रह सकती। मैं पहले चाय पीती हूं उसके बाद ही सैफ अली खान को गुड मॉर्निंग कहती हूं। वहीं करीना के अलावा अमृता ने करीना की दूसरी प्रेग्नेंसी को लेकर कहा कि अगर करीना दूसरी बार प्रेग्नेंट होती हैं तो वह देश छोड़ देंगी।