ब्रेकिंग:

कमल हासन ने लगवाया कोरोना का टीका, कहा- भ्रष्टाचार के खिलाफ टीकाकरण अगले महीने

मक्कल निधि मैयम के संस्थापक कमल हासन ने मंगलवार को शहर के एक अस्पताल में कोविड-19 का टीका लगवाया। अभिनेता से नेता बने हासन ने एक ट्वीट में कहा, ”मैंने श्री रामचंद्र हॉस्पिटल में कोरोना वायरस टीका लगवाया। जो लोग सिर्फ खुद की ही नहीं, बल्कि दूसरों की भी परवाह करते हैं उन्हें टीका लगवा लेना चाहिए।”

कमल हासन ने टीका लगवाने के दौरान ली गई अपनी एक तस्वीर भी साझा की। उन्होंने तमिलनाडु में 6 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर इशारा करते हुए कहा, ”शरीर के लिए प्रतिरक्षा फौरन ही भ्रष्टाचार के खिलाफ टीकाकरण अगले महीने होगा। तैयार हो जाइए।”

हासन भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर अक्सर ही सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक पर निशाना साधते रहते हैं। उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी। कोविड-19 टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत होने के एक दिन बाद हासन ने टीका लगवाया। दूसरे चरण के तहत 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों और गंभीर बीमारियों से पीड़ित 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।

Loading...

Check Also

रिकीन यादव और सुरभि को शादी में मिला बच्चन परिवार के शामिल होने का तोहफा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उत्तर प्रदेश : हाल ही में मुंबई में हुए रिकीन यादव …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com