महोबा: लोकसभा चुनाव के महासंग्राम में एक जनसभा को सम्बोधित करने आये प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि आप सब आने वाली 29 अप्रैल को कमल के फूल वाला वटन आंतकी का गला समझकर दवा दो। बुधवार को एसआरपी इंटर कॉलेज के ग्राउण्ड में जालौन गरौठा भोगनीपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार भानुप्रताप वर्मा को विजयी दिलाने के लिए चुनाव सभा को सम्बोधित करने आये प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला वोला। उन्होनें कहा कि मोदी के से वुआ भतीजे एक हो गए है लेकिन जनता उनके मिलन को जान चुकी है और मुंह तोड़ जबाब देगी।
डिप्टी सीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर भी तंज कसा और कहा कि जो अपने चाचा और वाप का नहीं हुआ जनता का क्या होगा। उन्होनें कांग्रेस पर भी तीखा प्रहार किया और कहा कि 55 वर्ष में कांग्रेस ने देश को लूटकर रख दिया। जनता लुटेरों को कैसे राजपाट दे सकती है। डिप्टी सीएमे की इस सभा में जिला पंचायत अध्यक्ष सुमन निरंजन,माधौगढ़ की व्लॉक प्रमुख सोनिया राठौर और केशरीमल तरसौलिया ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर भाजपा नगर अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता,अनरूद्ध सिंह,अमित उपाध्या,धर्मेन्द्र राठौर,सुनीलकांत तिवारी,सुनील लोहिया,राजेश्वरी यादव मौजूद रही।