नई दिल्ली: एमपी में लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती जा रही है सियासी पारा उतनी ही तेजी से ऊपर चढ़ रहा है। आरोप-प्रत्यारोप और बयानबाजी का दौर तूल पकड़ रहा है। अब सीएम कमलनाथ ने पीएम मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि,मोदी जी आपने जब पजामा पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरूजी ने भारतीय फौज बना दी थी। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के खालवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि,सबसे ज्यादा आतंकी हमले भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए हैं। नेहरूजी-इंदिराजी ने भारतीय फौज और नेवी बना दी थी,
लेकिन अब ध्यान मोड़ने वाली राजनीति की जा रही है। मुख्यमंत्री नेशिवराज सिंह चौहान पर निधाना साधते हुए कहा कि वह एक तरफ कहते हैं कि मैं मामा हूं, लेकिन दूसरी तरफ किसानों के पेट पर लात और सीने पर गोलियां मारते हैं। मामा ने दुष्कर्म, किसानों की आत्महत्या में प्रदेश को नंबर वन बना दिया था। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि,श्मोदीजी आपने जब पजामा पहनना भी नहीं सीखा था, तब नेहरूजी ने भारतीय फौज बना दी थी। बैतूल लोकसभा क्षेत्र के खालवा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सीएम कमलनाथ ने आरोप लगाते हुए कहा कि, सबसे ज्यादा आतंकी हमले भाजपा सरकार के कार्यकाल में हुए हैं।