ब्रेकिंग:

कभी बॉयफ्रेंड को जड़ा थप्पड़ तो कभी रचाया स्वयंवर, ऐसी है राखी सावंत के अफेयर्स की कहानी

ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत अक्सर अपने बयानों और हरकतों की वजह से लाइमलाइट में रहती हैं। राखी और विवादों का चोलीदामन का साथ रहा है। कभी बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी से ब्रेकअप तो कभी मीका के साथ किस विवाद से वे हमेशा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचती रही हैं। आज हम आपको राखी के अफेयरस के बारे में बताएंगे जिनके चलते उन्होंने काफी सुर्खियां बटोरी हैं। लेकिन इन सब विवादों के बावजूद काफी संघर्षों के बाद राखी इस मुकाम तक पहुची हैं। राखी सावंत के साथ अपने अफेयर की वजह से ही अभिषेक अवस्थी लाइमलाइट में आए। करीब 3 साल के लंबी डेटिंग के बाद अफेयर के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया। ऐसी खबरें भी सामने आई थी कि राखी ने गुस्से में आकर सबके सामने अभिषेक को चांटा जड़ दिया था। जिसके बाद उनके रिश्ते में मनमुटाव होने लगा। दोनों नच बलिए-3 में भी नजर आए थे। हालांकि अब दोनों अलग हो गए हैं और खबरे हैं कि अभिषेक ने अंकिता के साथ अपना नया सफर शुरु किया है।
साल 2007 में मीका सिंह ने अपने बर्थडे पर राखी सावंत को जबरदस्ती किस कर लिया था। जिसके बाद राखी मीका पर भड़क गईं थीं। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया था। हालांकि अब दोनों में सारे मतभेद दूर हो गए और दोनों खुद को एक दूसरे का दोस्त बताते हैं। राखी उस वक्त फिर चर्चा में आईं जब उन्होंने अपना शो राखी का स्वयंवर लॉन्च किया। एनडीटीवी इमेजिन पर करोड़ों टीवी दर्शकों के सामने राखी सावंत ने इलेश पारुजनवाला को अपना पति चुना था। लेकिन दोनों का रिश्ता कुछ महीने ही चला और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। राखी और इलेश एक साथ टीवी सीरियल श्पति पत्नी और वोश् में भी नजर आए। राखी इन दिनों इंटरनेट संसेशन दीपक कलाल के साथ शादी की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। राखी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी का कार्ड भी शेयर किया जिसके बाद से सोशल मीडिया पर सनसनी मची हुई है। इतना ही नहीं राखी दीपक कलाल की फनी वीडियोड अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कर रही हैं। बहरहाल ये शादी कितनी सच्ची है और कितनी झूठी ये तो वक्त बताएगा। सोशल मीडिया पर ये खबर देखने के बाद सभी एक बार फिर राखी का एक पब्लिसिटी स्टंट ही मान रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो राखी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत ‘अग्निचक्र’ से की, उन्होंने अपने शुरूआती करियर में कई लो बजट फिल्मों में छोटे-मोटे रोल और डांस किया। साल 2003 में राखी ने फिल्म ‘चुरा लिया है तुमने’ में एक आइटम सांग किया। लेकिन उनको बतौर एक्ट्रेस अभी तक कोई भी फिल्म नहीं मिली।

Loading...

Check Also

फरहान अख्तर ने ‘मनवत मर्डर्स’ में आशुतोष के प्रदर्शन की प्रशंसा की

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : ‘मनवत मर्डर्स’, जिसमें आशुतोष गोवारिकर मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com