फिल्म ‘फुगली’ (2014) से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली कियारा आडवाणी आज एक बड़ा नाम हैं. फिल्म कबीर सिंह ने उन्हें जबरदस्त शोहरत दिलाई. कियारा ने बेहद कम समय मे बॉलीवुड में बड़ा नाम कमाया. कियारा 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. कबीर सिंह की सक्सेस के बाद कियारा के लिए ये बर्थडे बेहद खास है. आइए जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ रोचक बातें…
कियारा आडवाणी का नाम कियारा नहीं था. बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले उनका नाम आलिया आडवाणी था. लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की तो तब तक एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक बड़ा नाम बन चुकी थी और इस वजह से उन्होंने अपना नाम बदलकर कियारा रख लिया. इंटररेस्टिंग ये है कि उन्हें ये नाम किसी और ने नहीं बल्कि बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान ने दिया. सलमान खान का कियारा के परिवार से खास कनेक्शन रहा है. कियारा ने एक इंटरव्यू में कहा था,
मेरी मां सलमान सर को जानतीं थी क्योंकि दोनों ही बांद्रा में पले बढ़े हैं. वो अक्सर मेरी मां को कहा करते थे कि वे भविष्य में स्टार जरूर बनेंगे. दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में साइकिल भी चलाते थे.’ बता दें कि सलमान खान ने कियारा की मौसी शाहीन जाफरी को भी डेट किया है. शाहीन जाफरी, सलमान खान की पहली गर्लफ्रेंड थीं. कियारा ने एक इंटरव्यू में बताया था- ‘मां ने सलमान सर को शाहीन मौसी से इंट्रो कराया था और दोनों ने कुछ समय के लिए एक दूसरे को डेट भी किया था. मेरे ख्याल से ये दोनों का शायद पहला रिलेशनशिप रहा होगा.’ शाहीन जाफरी लेजेंडरी एक्टर अशोक कुमार की पोती हैं.
फिल्मों के साथ ही कियारा ने वेब सीरीज के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरीं. नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरीज’ में कियारा का बाइब्रेटर सीन देखकर फैंस हैरान रह गए थे. उनका ये इस बोल्ड सीन खूब चर्चा में रहा. इस एक सीन से उनकी काफी चर्चा हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कियारा आडवाणी ने सोनम कपूर के कजिन और फुगली को-स्टार मोहित मारवाह को डेट किया है. दोनों के लंबे समय तक लिंकअप की खबरें चर्चा में रहीं. कियारा ने 2014 से अब कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन सबसे पहले महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फिल्म ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में साक्षी धोनी का किरदार निभाकर कियारा ने फैंस के बीच अपनी पहचान बनाई.