नई दिल्ली : कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी के ट्रेलर वाले बयान पर पलटवार किया है। सिब्बल ने ट्वीट करके कहा कि, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि ये 100 दिनों का कार्यकाल ट्रेलर है और फिल्म अभी बाकी है। जीडीपी की दर पांच फीसदी है, राजस्व संग्रह पिछले साल के मुकाबले 22 फीसदी कम है, उपभोग कम है, वाहनों की बिक्री में 10 महीनों से भारी गिरावट है, जीएसटी संग्रह कम है और निवेश घट गया है। वहीं बेरोजगारी दर बढ़कर 8.2 फीसदी हो गई है। ऐसे ट्रेलर बाद हमें बाकी फिल्म नहीं देखनी है।’ दरअसल, गुरूवार को झारखंड पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद और भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई, मुस्लिम महिलाओं के हितों की रक्षा और जम्मू कश्मीर के विकास के उपायों सहित अपनी सरकार के पहले 100 दिनों में उठाए गए कदमों का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘इन सभी मामलों में देश ने अभी उनकी सरकार का बस ‘ट्रेलर देखा है, पूरी फिल्म तो अभी बाकी है। पीएम मोदी के अलावा कपिल सिब्बल ने वित्घ्त मंत्री निर्मला सीतारमण व सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को निशाने पर लिया। इतना ही नहीं पीएम मोदी के गाय और ओम वाले भाषण पर भी निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री को भाषण देने के बजाए देश हित के मुद्दों पर काम करना चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने हमला बोलते हुए कहा, ‘हमारे यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग को देखने के बाद प्रधानमंत्री को सतर्क हो जाना चाहिए। 2012 के बाद से पहली बार है जब दुनिया के शीर्ष 300 यूनिवर्सिटीज की लिस्घ्ट में कोई भी भारतीय यूनिवर्सिटी नहीं है।’
कपिल सिब्बल का पीएम मोदी पर पलटवार, कहा, ‘ट्रेलर ऐसा तो नहीं देखनी पूरी फिल्म’
Loading...