ब्रेकिंग:

कन्नौज : लम्बित प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से तीन दिन के अन्दर गुणवत्तापूर्ण सूनिश्चित करें : जिलाधिकारी

सूर्योदय भारत / कन्नौज : लम्बित प्रकरणों का निस्तारण त्वरित गति से तीन दिन के अन्दर गुणवत्तापूर्ण सूनिश्चित करें । राजस्व वसूली के अन्तर्गत आवश्यक कार्यवाही करते हुए वसूली में तेजी लायी जाए। पत्रावलियों/अभिलेखों का रखरखाव ठीक ढंग से किया जाए। साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा अधिकारी/कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित होकर अपने अपने दायित्वों  का निर्वाहन सुनिश्चित करें । लापरवाही वरते जाने पर पटल से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी दण्डित किये जायेगें, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं की होगी।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी  रवीन्द्र कुमार ने तहसील तिर्वा में औचक निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी एवं सम्बन्धित कर्मचारियों  को दिये । उन्होने जन्म मृत्यु , आय व निवास  प्रमाण पत्र से सम्बन्धित अभिलेखों के अतिरिक्त , तहसील से सम्बन्धित अभिलेखों की जांच हेतु सम्बन्धित कर्मचारियों से अभिलेख दिखाने को कहा इस पर सम्मन रजिस्टर न मिलने तथा ठीक ढंग से जबाब न देने की दशा में उन्होने नायब नाजिर को फटकार लगाते हुए तथा चार्जशीट दाखिल करते हुए विभागीय कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिये।
अभिलेखों के रखरखाव में कमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार व आर0 के0 से स्पष्टीकरण मागने के भी निर्देश देते हुए कहा कि अभिलेखों का रखरखाव उचित ढंग से किया जाए तथा अंकन सम्बन्धी कार्यवाही भी समय से की जाए । उन्होने न्यायालय की कार्यवाही तीन माह से न होने की दशा में सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि न्यायालय के वादों की सुनवाई यथा समय करते हुए वादों का निस्तारण किया जाए तथा आर0सी0 से सम्बन्धित विवरण अमीनों को भी मुहैया कराया जाए, जिससे अमीन आर0 सी 0 के सम्बन्ध में आवश्यकतानुसार विवरण बता सके।
उन्होने कम्प्यूटर पर डाटा फीडिंग आदि कार्यवाही को भी देखा जिसमें कमी पाये जाने पर तत्काल पूर्ण करने के निर्देश दिये । उन्हाने कहा कि बाढ़ नियंत्रण के सम्बन्ध में तहसील में कन्ट्रोल रूम की स्थापना हेतु निर्देश दिये गये थे जिसे सही ढंग से व्यवस्थित न पाये जाने पर भी सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम में कर्मचारियों की डयूटी लगाकर 24 धण्टे कन्ट्रोल रूम का संचालन किया जाए । उन्होने अमन श्रीवास्तव लेखपाल द्वारा आय प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में गलत रिपोर्ट देने पर , लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये । इसी क्रम में जिलाधिकारी ने सड़क की मरम्मत कराने के लिए सम्बन्धित कार्यदायी संस्था से तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिये । उन्होने भूलेख हेतु जमा की जा रही फीस के सम्बन्ध में भी जानकारी की जिसमें सब सही पाया । परिसर में गन्दगी पाये जाने पर उन्होने नाराजगी व्यक्त करते हएु तत्काल सफाई कराने के भी निर्देश दिये ।
उन्होने तहसील में वाणिज्य स्टाम्प आदि की जानकारी करते हुए आवश्यक निर्देश दिये । विकास खण्ड उमर्दा का औचक निरीक्षण किया जिसमें उन्होने वहां पर उपस्थित पंजिका देखी, जिसमें भगवान दीन कुरील,राज कुमार राठौर,प्रमोद कुमार तथा मनोज कुमार को अनुपस्थित पाने की दशा में वेतन रोकने के निर्देश दिये । उन्होने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत कार्ययोजना बनाकर सूची तैयार करने हेतु जिला विकास अधिकारी /प्र0 खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया । उन्होने यह भी निर्देश दिये कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय से उपस्थित होना सुनिश्चित करें तथा नियमानुसार शासकीय कार्या का सम्पादन भी सुनिश्चित करते हुए कार्यालय की साफ सफाई पर भी ध्यान दें । ब्लाक में सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं आई0जी0आर0 एस 0 के अन्तर्गत आने वाली शिकायतों  का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्दर करें । निस्तारण में मुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए । फर्जी निस्तारण की कार्यवाही किसी भी दशा में न की  जाए यदि फर्जी शिकायत पायी गयी तो उसके विरूद्व कड़ी कार्यवाही की  जायेगी।
 जिलाधिकारी ने उप पशुचिकित्सालय तिर्वा का भी औचक निरीक्षण किया जिसमें डा0संजय शाल्या के अनुपस्थित पाये जाने पर वेतन रोकने के निर्देश दिये तथा टीकाकरण रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर का भी निरीक्षण किया, जिसका रख रखाव सही नहीं पाया गया तथा भवन भी  जीर्ण शीर्ण पाया गया के अतिरिक्त शौचालय व पानी आदि की व्यवस्था ठीक न पाये जाने पर उन्हाने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा पानी आदि की व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिये। दिनांक 21 जुलाई 2018 से टीकाकरण की कार्यवाही न होने पर स्पष्टीकरण भी सम्बन्धित चिकित्सक से मांगा गया । उन्होने पशुओं के टीकाकरण की कार्यवाही समय से किये जाने के निर्देश दिये ।
Loading...

Check Also

किश्तवाड़ में आतंकी हमला, ग्राम रक्षा समूह के दो सदस्यों की अपहरण के बाद हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, किश्तवाड़ : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में एक संदिग्ध आतंकवादी हमले में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com