कन्नौज जिले के तालग्राम क्षेत्र में आज तड़के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर हुए भीषण सड़क हादसे में दो यूपीडा कर्मियों समेत चार लोगाें की मौत हो गई जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे तड़के करीब पौने चार बजे तालग्राम क्षेत्र में यूपीडा मोबाइल वैन कर्मी सड़क किनारे खड़ी बस की जानकारी ले रहे थे। उसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बस में टक्कर मार दी, जिससे वह आगे खड़ी वैन से टकरा गई।
हादसे में दो यूपीडा कर्मी तथा दो बस यात्रियों की मृत्यु हो गई जबकि पांच अन्य गम्भीर रूप से घायल हैं। घायलों को मेडिकल कालेज में करा दिया गया है। सूचना पर मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गये। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।