अशाेक यादव, लखनऊ। सयुंक्त जिला चिकित्सालय कन्नौज को कायाकल्प अवार्ड योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए चयनित किया गया है। इसमें चिकित्सालय 75.5 फीसदी अंक पाकर मंडल में सातवें स्थान पर रहा। अस्पताल को सात्वनां पुरस्कार के स्वरूप तीन लाख रूपये मिलेंगे।
चिकित्सालय का नेतृत्व कर रहे चिकित्सा अधीक्षक डा. शक्ति बसु ने बताया कि अस्पताल मे स्वच्छता व बेहतर रखरखाव के लिए हरसंभव कोशिश जारी है। सांत्वना पुरस्कार मिलने से वह निराश नहीं हैं बल्कि आगे और अच्छा प्रयास किया जायेगा।
इस योजना के तहत केन्द्र सरकार की ओर से साफ-सफाई, बेहतर रखरखाव व सेवा प्रदान करने वाले अस्पतालों का चयन किया जाता है। इसके तहत राज्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिला स्तरीय अस्पतालों को पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया। इसमें पहले स्थान पर रहने वाले जिला स्तरीय अस्पताल को 30 लाख एवं दूसरे स्थान पर रहने वाले अस्पताल को 12 लाख रुपए देने का प्रावधान है।