कन्नौज। नादेमऊ चौकी क्षेत्र के ग्राम दारापुर बरेठी में सोमवर की सुबह खाना बनाते समय चूल्हे की चिंगारी से झोपड़ी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया। वहीं आग की चपेट में आने से दो माह की झुलस गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे के बार परिवार में कोहराम मच गया।
गांव निवासी रिंकू पुत्र मेघसिंह की पत्नी जानकी अपनी झोपड़ी में चूल्हे पर खाना बना रही थी। चूल्हे में पतीली चढ़ाकर बाहर चली गयी। झोपड़ी में चूल्हे की चिंगारी से आग लग गई। इस दौरान झोपड़ी में रखा सामान पूरी तरह जल गया।
वहीं झोपड़ी में जानकी की दो माह की बेटी सो रही थी वह भी आग की लपटों से जल गई व जलने से उसकी मौत हो गयी। पति रिंकू बाहर रहकर फेरी लगाकर परिवार का जीवन यापन करता है। अचानक हुए हादसे मां जानकी का रो-रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंचे प्रधान पति लाखन सिंह चौहान ने घटना की जानकारी क्षेत्रीय लेखपाल को दी ।