सूर्योदय भारत / कन्नौज : भारी बारिश को दृष्टिगत रखते हुए तालाबों के पानी के निकासी की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाए । तालाब का पानी किसी भी दशा में घरो/गलियों में न जाए। नालियों की साफ-सफाई करायी जाए उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी रवींद्र कुमार कुमार ने तिर्वा क्रासिंग के पास तालाबों के निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को दिये । उन्होने तालाब के निकासी के सम्बन्ध पूर्ण जानकारी ली तथा निकासी वाले नाले का भी निरीक्षण किया, जिसमें श्री कान्त शुक्ला द्वारा बताया गया कि छोटे तालाब का पानी का निकास नाले के माघ्यम से तिर्वा क्रासिंग के बने पुल के दाहिने तरफ बड़े तालाब में जाता है ।
जिलाधिकारी ने तत्काल अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को उपस्थित होने के निर्देश दिये , जिसमें बताया गया कि अधिशाषी अभियन्ता तथा कार्यालय तथा उनके कार्यालय में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं है इस पर उन्होने अधिशाषी अभियन्ता तथा सहायक अधिशाषी अभियन्ता का एक दिन के वेतन काटने के भी निर्देश तथा मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सम्बन्धित कार्यालय की उपस्थित के सम्बन्ध में जांच करके आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होने प्रधान एवं खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में तत्काल प्रस्ताव बनाकर पानी निकासी की कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित की जाए ।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सतीश कुमार सिंह ने बताया कि जहां जहां रोड काटकर नाले का निर्माण कराना है वहां पर अन्डर ग्राउण्ड पाइप लाइन डालकर पानी की निकासी की जा सकती है, इससे सड़क भी छतिग्रस्त नहीं होगी । इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि यथाशीघ्र इस कार्यवाही के सम्बन्ध में मनरेगा के माध्यम से कार्य पूर्ण करा कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित की जाए ।
तदोपरान्त जिलाधिकारी ने मेहदीघाट तथा कासिमपुर में बाढ़ का जायजा लेते हुए कहा कि कासिम ग्राम वासियो को जागरूक करके सुरक्षित स्थानों पर पहॅुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए तथा आज ही बाढ़ राहत हेतु वोट आदि की समुचित व्यवस्था की जाए । उन्हाने कन्नौज हरदोई रोड से सम्पर्क मार्ग कासिमपुर की पुलिया टूटी होने पर टूटी पुलिया के निर्माण के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि कासिम गॉंव के अतिरिक्त गंगा नदी के किनारे बसे ग्रामों पर भी निगाह रखते हुए बाढ़ से वचाव हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कर ली जाए। अधिकारी बाढ़ का इतजार न करें। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि बाढ़ से वचाव के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में कक्ष संख्या 03 में बाढ़ कन्ट्रोल रूम (बाढ़ नियंत्रण कक्ष) की स्थापना की गयी है जिसका मो0 न0 9454464996 है तथा कन्ट्रोल रूम में निगरानी हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की डयूटी लगायी गयी है। उहोने यह भी निर्देश दिये कि बाढ़ के सम्बन्ध में यदि किसी भी व्यक्ति की समस्या अथवा बाढ़ से प्रभावित होने की दशा में कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकता है ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, तहसीलदार, अधिशाषी अभियन्ता , लोक निर्माण विभाग , खण्ड विकासअधिकारी , कन्नौज , प्रधान तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे ।
Loading...