अशाेक यादव, लखनऊ। स्थानीय पुलिस लाइन में 73 गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर में पुलिस लाइन में परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने ध्वजारोहण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
बुधवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर जिले भर में झंडारोहण व रंगारंग कार्यक्रम हुए। इस क्रम में पुलिस लाइन में भव्य परेड का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्रा ने सलामी ली।
इसके बाद ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किया गया। कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।