अशाेक यादव, लखनऊ। कन्नौज के मानीमऊ क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई तिराहा पर रविवार को शार्ट सर्किट से अगरबत्ती फैक्ट्री में आग लग गई। आग लगने से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी। जिसे देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई लेकिन इसमें चार व्यक्ति झुलस गए। लोगों ने आनन-फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
उधर मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा भी मौके पर पहुंच गये। हादसे में फैक्ट्री मालिक को लाखों का नुकसान होने की बात सामने आ रही है।
हाजीगंज निवासी अगरबत्ती फैक्ट्री मालिक अब्दुल बारी उर्फ राजू ने बताया कि घटना में कितना नुकसान हुआ है इसका आंकलन करने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस आगजनी की घटना में 4 लोग घायल हुए थे जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों की निगरानी में घायलों का उपचार किया जा रहा है।