ब्रेकिंग:

कठुआ / उन्नाव प्रकरण : इलाहाबाद में लोगों ने बीजेपी नेताओं , कार्यकर्ताओं के प्रति अपना विरोध जताने के लिए मोहल्ले के बाहर के बैनर / पोस्टर्स चिपकाए

इलाहाबाद / लखनऊ : जम्मू-कश्मीर के कठुआ / उन्नाव , उ प्र में नाबालिग बच्ची से गैंगरेप के बाद केंद्र की भारतीय जनता पार्टी को लोगों के विरोध का सामना कर पड़ रहा है। लोग तरह-तरह से पार्टी के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भाजपा शासित उत्तर प्रदेश से सामने आया है। यहां इलाहाबाद में लोगों ने सरकार के प्रति अपना विरोध जताने के लिए मोहल्ले के बाहर के पोस्टर्स चिपकाए हैं। इनमें लिखा गया है कि मोहल्ले में भाजपा के नेताओं और कार्यकर्ताओं का आना मना है, क्योंकि यहां महिलाएं और बच्चियां रहती हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार पोस्टर्स शिव कुटी कॉलोनी में चिपकाए हैं। ऐसे ही पोस्टर्स इससे पहले केरल में चिपकाए गए थे। कुछ घरों के बाहर लगे इन पोस्टर्स में लिखा गया था कि घर में 10 साल से कम उम्र की लड़कियां हैं, इसलिए वोट मांगने वाले भाजपा उम्मीदवार घर से दूर रहे।बता दें कि केरल में भाजपा के खिलाफ यह अभियान ऐसे समय में जोर पकड़ जहां राज्य की चेंगन्नूर सीट के लिए हाल के दिनों में उपचुनाव होने हैं। एक चैनल की खबर के मुताबिक यहां एक विशेष रंग की धोती पहनने वालों, हाथों में कलावा और माथे पर तिलक लगाकर निकलने वाले भाजपा समर्थकों और संघमंत्रियों को नजता द्वारा खारिज किया जा रहा है। कुछ घरों के बाहर पोस्टर्स में लिखा गया है कि भाजपा के लिए वोट मांगने वाले समर्थक अपने पर्चे बाहर ही छोड़कर चले जाए, घर के अंदर ना आएं।गौरतलब है कि इस साल जनवरी में कठुआ में एक आठ साल की बच्ची को अगवा कर धार्मिक स्थल में उसके साथ हफ्तेभर गैंगरेप किया गया है। उसे नशे की गोलियां दी गईं। हत्या से पहले तक मासूम का बलात्कार किया गया। चौंकाने वाली बात यह मामले में जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया उनमें पुलिस विभाग का भी एक शख्स शामिल है। आठ वर्षीय बच्ची से गैंग रेप और उसकी निर्मम हत्या के बाद देशभर के लोगों ने अपना गुस्सा जाहिर किया है। लोग राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार का भी जमकर विरोध कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com