मुंबई। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आये उछाल के दबाव में अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया आज 23 पैसे कमजोर हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.55 रुपये का बिका। भारतीय मुद्रा तीन दिन में 36 पैसे टूट चुकी है। पिछले कारोबारी दिवस यह नौ पैसे की गिरावट के साथ 74.32 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।
रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह पांच पैसे टूटकर 74.37 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। इसका उच्चतम स्तर 74.34 रुपये प्रति डॉलर रहा जो सुबह के समय भी दर्ज किया गया था। कच्चे तेल में तेजी के दबाव में एक समय यह 74.63 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़क गया था। अंत में यह 23 पैसे टूटकर 71.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में आज दो प्रतिशत की तेजी रही। लंदन का ब्रेंट क्रूड वायदा 76 डॉलर प्रति बैरल के पार निकल गया। इससे मुद्रा बाजार में डॉलर की माँग बढ़ी और रुपया कमजोर हुआ।