ब्रेकिंग:

कच्चे तेल के दाम ने भरी रफ्तार तो डॉलर के मुकाबले 24 पैसे लुढ़का रुपया

मुंबई। डॉलर की मजबूती और कच्चे तेल के बढ़ते दाम से निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से मंगलवार को डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर 24 पैसे गिरकर 74.55 रुपये प्रति डालर पर बंद हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.28 पर खुला।

कारोबार के दौरान यह ऊंचे में 74.25 और नीचे में 74.62 रुपये प्रति डालर के दायरे में घट बढ़ के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले 24 पैसे की गिरावट दर्शाता 74.55 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ शोध विश्लेषक, श्रीराम अय्यर ने कहा कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से मुद्रास्फीति बढ़ सकती है। देश का व्यापार घाटा भी बढ़ सकता है और अंतत: इससे रुपया भी प्रभावित होगा।

बहरहाल, बाजार का ध्यान अभी भी फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीति के ब्योरेपर है जो कि बुधवार को जारी होने वाला है। अमेरिका की मौद्रिक नीति के बारे में इसमें कोई संकेत मिल सकता है। उन्होंने कहा कि बैठक के ब्यौरे में मुद्रास्फीति की स्थिति को लेकर अधिक गहराई से जानकारी मिल सकती है।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 92.38 अंक हो गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18.82 अंक गिरकर 52,861.18 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 77.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 92.38 अंक हो गया। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 18.82 अंक गिरकर 52,861.18 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक खनिज तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा 0.19 प्रतिशत बढ़कर 77.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

Loading...

Check Also

महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे सौम्या माथुर ने किया बनारस-प्रयागराज-रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, वाराणासी : प्रयागराज संगम में लगने वाले आगामी महाकुम्भ मेला-2025 में …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com