हमीरपुर। जिला मुख्यालय में संचालित एक चर्चित स्कूल के बस संचालक ने कक्षा चार की नाबालिक छात्रा से छेड़खानी कर दी। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर घटना से पुलिस को अवगत कराया है। थाना पुलिस ने स्कूल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा कायम करके जेल भेजा जायेगा। थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा जिला मुख्यालय के एक चर्चित विद्यालय मे कक्षा चार मे पढ़ती है। यह छात्रा प्रतिदिन बस से स्कूल जाती है। छात्रा का आरोप है कि स्कूल में बस संचालन का कार्य देखने वाला दिनेश कुमार निवासी पौथिया उसके साथ आये दिन छेड़खानी करता है।
जिससे वह परेशान होकर घटना की जानकारी साथ पढ़ने वाली छात्राओं को दी। सहेलियों ने यह घटना माता पिता को बताने की सलाह दी। तब पीड़िता ने घटना से माता पिता को अवगत कराया। बुधवार को पीड़िता अपनी शिक्षिका मां के साथ थाने आयी तहरीर देकर घटना से थानाध्यक्ष गिरेन्द्रपाल सिंह को अवगत कराया। गिरेन्द्रपाल सिंह ने तहरीर लेकर पीड़िता को कार्यवाही का भरोसा दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद वह जांच के लिये स्कूल आ गये है। आरोपी को हिरासत में लेकर मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जायेगा।