ब्रेकिंग:

और कर्नाटक मतदान के समाप्त होते ही तेल कंपनियों ने बढ़ाए पेट्रोल-डीजल के दाम !

नई दिल्ली: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होने के बाद पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे जबकि डीजल के मूल्य में 21 पैसे की वृद्धि की गई हैं. तेल कंपनियों न करीब 20 दिन बाद पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया है. पिछली बार 23 अप्रैल 2018 को तेल कंपनियों में पेट्रो उत्पादों के दाम बढ़ाए थे.  नॉन ब्रैंडड पेट्रोल के बाद 74.63 रुपये प्रतिलिटर से बढ़ाकर 74.80 रुपये प्रतिलिटर किया गया है जबकि नॉन ब्रैंडेड डीजल के दाम 65.93 रुपये प्रतिलिटर से बाढ़ाकर 66.14 रुपये प्रतिलिटर किया गया है. बता दें कि इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (आईओसी) के चेयरमैन संजीव सिंह ने कहा था कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 24 अप्रैल से बदलाव नहीं करना इन्हें स्थिर बनाने के उद्देश्य से उठाया गया कदम है. उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनावों के समय यह होना महज संयोग है. उन्होंने कहा कि कीमतें स्थिर करने से पहले हर रोज यह 25-35 पैसे घट – बढ़ रहा था. इससे हर 15 दिन में ईंधन की कीमतें 2-3 रुपये बदल जाती थीं.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हमारा मानना है कि यह अवास्तविक है. अत : हमने इसे स्थिर करने का निर्णय किया. संयोग से यह कुछ राज्यों के चुनाव से टकरा गया. यह तय नहीं है.’’

उल्लेखनीय है कि अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमत बढ़ी. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईरान के साथ न्यूक्लियर डील तोड़ने के फैसले के ऐलान के बाद बुधवार को ब्रेन्ट क्रूड की कीमत प्रति बैरल 77 डालर के पार चली गई. यह नवंबर 2014 के बाद पहली बार है जब कच्चे तेल की कीमत 77 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चली गई है.

Loading...

Check Also

लखनऊ मण्डल रेल प्रबंधक शर्मा ने किया चारबाग़ रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : शुक्रवार 17 जनवरी 2025 को मण्डल रेल प्रबंधक, उत्तर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com