ब्रेकिंग:

और अन्ततः सेना ने मेजर राजकुमार के नेतृत्व में लखनऊ – दिल्ली अवरोधित रेल मार्ग को बहाल किया

लखनऊ / कानपुर / बरेली / हरदोई : नागरिक प्रशासन की मांग पर सेना ने 22 दिसंबर 2018 को हेवी रिकवरी व्हिकल के साथ दो सैन्य काॅलम हरदोई स्थित बघौली रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतरी माल गाड़ी के कारण अवरोधित रेल मार्ग को बहाल करने के लिए भेजा गया। इस दौरान सैन्य काॅलम के दिन-रात के अथक प्रयास के बाद उस रेल मार्ग के अप और डाउन लाईन को बहाल कर दिया गया। तीसरी लाईन जिसपर मालगाड़ी के कई डिब्बे पड़े हैं, को बहाल करने के लिए कार्य प्रगति पर है और 25 दिसंबर 2018 तक इस मार्ग को भी बहाल कर दिये जाने की संभावना है।

नागरिक प्रशासन द्वारा सेना की मध्य कमान लखनऊ से 22 दिसंबर 2018 काे  देर-रात मांगी गई सहायता पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मेजर राजकुमार के नेतृत्व में कानपुर से 14 गार्ड्स का एक सैन्य कालम तथा बरेली से 111 इंजीनियर रेजीमेंट के एक सैन्य कालम को राहत कार्य एवं इस रेल मार्ग की बहाली के लिए भेजा गया। रेल मार्ग क्षतिग्रस्त होने के करण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुई है जिसके कारण इस मार्ग से गुजरनेवाली लगभग 21 ट्रेनों के मार्गों में बदलाव किया गया है।

इस दौरान सैन्य काॅलम के दिन-रात के अथक प्रयास के बाद उस रेल मार्ग के अप और डाउन लाईन को बहाल कर दिया गया।

Loading...

Check Also

रिकीन यादव और सुरभि को शादी में मिला बच्चन परिवार के शामिल होने का तोहफा

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, उत्तर प्रदेश : हाल ही में मुंबई में हुए रिकीन यादव …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com